अल्फाज़ लबों से गिरते हैं
जब दर्द सा दिल में होता है
कविता तभी निकलती है
जब अन्दर से मन रोता है
लफ़्ज़ों का और अश्क़ों का
ये नाता बड़ा पुराना है
तब लफ्ज़ ही मोती बनता है
जब आँसू मन से बहता है
नहीं है दिल का दर्द नकारा
ये आशिक़ की जागीरी है
यही दर्द नचाता मीरा को
इसी दर्द से खुसरो बनता है
No comments:
Post a Comment